रुद्रपुर। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और मुख्य बाजार में अवैध रूप से सवारी भर रहे टेम्पो ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद टेम्पों चालकों के हौसले बुंलद हैं। किच्छा रेलवे स्टेशन हल्द्वानी रोड पर स्थित है। यहां से रोजाना लगभग बीस ट्रेनों का आवागमन होता है। ट्रेन आने के समय सैकड़ों की संख्या में टेम्पो रेलवे स्टेशन से सवारी लेने के प्रयास में हल्द्वानी रोड पर खड़े हो जाते हैं। इस कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं। जबकि प्रशासन ने टेम्पो स्टैंड की व्यवस्था शहर से बाहर रुद्रपुर रोड पर की है। इसके बावजूद टेम्पो चालक पूरा शहर पार कर रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से सवारी भरने आते हैं। जबकि कोतवाली रेलवे स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर है। इधर, रोडवेज बस स्टैंड पर भी डग्गामार टेम्पो सारे दिन सवारी लेने के प्रयास में डीडी चौक पर जाम का सबब बनते हैं। स्थानीय लोग पुलिस को कई बार टेम्पो चालक के रवैये की शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद टेम्पो चालकों के हौसले बुंलद हैं।