रुड़की। सड़क दुर्घटना में सैन्य कर्मी और दवा मार्केटिंग कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को ऋषिकेश डिपो के बस चालक रवि कुमार शर्मा निवासी मोदीनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बस को दुर्घटना के दिन ही सीज कर चुकी थी। सात जनवरी को रिटायर सैन्य कर्मी टीकाराम कापड़ी (68) निवासी ढंडेरा अपनी स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल पंप से घर की ओर जा रहे थे। जबकि दवा मार्केटिंग कर्मचारी पंकज कुमार (28) निवासी गांव मखाना कोतवाली लक्सर बाइक से रुड़की की ओर आ रहे थे। इसके अलावा कलेक्शन एजेंट आकाश (30) निवासी डबल फाटक मोहनपुरा भी लक्सर रोड से गुजर रहे थे। इस बीच ऋषिकेश डिपो की अनुबंधित बस ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें दवा मार्केटिंग कर्मचारी पंकज कुमार और रिटायर सैन्यकर्मी टीकाराम कापड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।