चमोली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को कर्णप्रयाग में नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के पक्ष में बाइक रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र बसेड़ा ने बताया कि सीएम सिवाई में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहीं भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गणेश शाह ने बताया कि कर्णप्रयाग में जनसभा की तैयारियां पूरी हो गई है। जनसभा में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। कहा कि सीएम सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। साथ ही कर्णप्रयाग व गौचर के भाजपा के अध्यक्ष और सभाषद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। (एजेंसी)