जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार को पौड़ी मुख्यालय और आस-पास के इलाकों में मौसम खासा सर्द बना रहा। बदले मौसम के मिजाज के कारण मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण बाजारों की रौनक भी फीकी रही और आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।
शनिवार को सुबह से ही धूप के साथ बादल भी घिरे रहे। जिसके कारण पौड़ी मुख्यालय सहित अन्य ऊंचाई वाले हिस्सों में पारा लुढ़का रहा। इससे पहले शुक्रवार को मौसम खुला था। सर्द मौसम की अभी भी बारिश पूरी नहीं हो पाई। बीते दिसंबर महीने में एक दिन हल्की बारिश हो पाई थी, लेकिन तब भी ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात नहीं हुआ। नए साल में अभी तक पानी नहीं बरसा है। धुमाकोट क्षेत्र में भी मौसम शनिवार को बदला ही रहा। यहां घाटियों में कोहरा आने से भी सर्द मौसम में इजाफा हो रहा है। उद्यान और कृषि विभाग के अफसरों के मुताबिक सर्द मौसम में एक दो बारिश की जरूरत है। इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल किसानों ने बोई हुई है। बारिश होती है तो फसल के लिए काफी लाभकारी हो जाएगी।