जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने मतदाताओं से बेहतर विकास के लिए शहर में ट्रिपल इंजन लगाने की अपील की। कहा कि निकाय चुनाव ही शहर के बेहतर विकास की दिशा व दशा निर्धारित करते हैं। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना।
शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने सनेह क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने वन मंत्री के समक्ष लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग, रामनगर बस संचालन, टाइगर सफारी व खोह नदी के साथ ही जंगल से सटे इलाकों में सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग उठाई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि सुरक्षा दीवार नहीं होने से जंगली जानवर आबादी में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे जान का खतरा बना रहता है। वहीं, काबीना मंत्री ने जनता को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कहा कि कोटद्वार के बेहतर विकास के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने जनता से कोटद्वार में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की भी अपील की। वहीं, भाजपा महापौर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यदि वह महापौर का चुनाव जीतते हैं तो वह आवारा पशुओं के संरक्षण, पार्किंग स्थल, ट्रेंचिंग ग्राउंड की बेहतर व्यवस्था का प्रमुखता से निराकरण करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पंडित राजेंद्र अंथवाल, विपिन कैंथोला, सुमन कोटनाला, मोहन सिंह नेगी, संजय रावत, राकेश देवरानी, विजयानंद पोखरियाल, जय प्रकाश ध्यानी, अनिल रावत, संजय भंडारी, नवीन भट्ट, सुदर्शन कोटनाला, सुनील सिंह नेगी, विनोद रावत, गोपाल जखमोला, अनिल बहुगुणा, सुरमान सिंह रावत, अशोक खंतवाल, अनीता आर्य, बीना रावत, प्रीति कुलाश्री, संगीता देवी, मनीषा ठाकुर, बबीता सिंह, नीना बेंजवाल, विजय रावत, आशीष सतीजा आदि मौजूद रहे।