चमोली : निकाय चुनाव में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे चुनाव प्रचार दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव प्रचार में दिग्गज नेताओं की एन्ट्री मुकाबले को रोचक बना रही है। शनिवार को गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत के पक्ष में रामलीला मैदान में चुनाव सभा की। कहा कि नगर के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत जरूरी है। उन्होंने गोपेश्वर में मल्टी स्टोरी पार्किंग, स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर बनाने और गोपेश्वर में पासपोर्ट दफ्तर का आश्वासन दिया। वहीं अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित के लिए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान ने समर्थन मांगा। पंवार और चौहान ने गोपेश्वर चमोली नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित अंकोला के पक्ष में मतदान की अपील गोपेश्वर में आयोजित चुनावी सभा में की। उधर, गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद बिष्ट के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं ने नगर के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा कर वोट और समर्थन की अपील की। (एजेंसी)