नई टिहरी : नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले के छठे दिन भी कार्यक्रमों की धूम रही। लोक गायिका प्रियंका महर के गीतों पर लोग जमकर थिरके। प्रियंका ने चैत की चैत्वाली व बेडू पाको बारमासा गाकर मेलार्थियों की खूब वाहवाही लूटी। छठे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ फकोट विकासखंड के निवर्तमान प्रमुख व प्रशासक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेला संस्कृति व सभ्यता का मेला है। इसे आगे और वृहत बनाने का काम किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रियंका महर के गीतों न नृत्य की धूम रही। दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल मे प्रियंका महर के गढ़वाली गीत बेडू पाको बारमासा, ढोल बाजे व चैत की चैत्वाली सहित अनेक गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिन पर मेलार्थियों ने झूम-झूम कर डांस कर मनोरंजन किया। प्रियंका महर के कार्यक्रम में जमकर भीड़ भी जुटी। मंच के सामने भारी संख्या में युवा गीतों पर नाचते रहे। प्रियंका महर ने भी मेलार्थियों के साथ ताल से ताल मिलाकर गीत प्रस्तुत किये। मेलार्थी तालियां बजा-बजाकर नाचते रहे। इस अवसर पर गिरीश बंठवाण, मकान सिंह चौहान, मुनेंद्र उनियाल, जीत राम उनियाल, जगत सिंह असवाल, शूरवीर गुसाईं, दिनेश उनियाल, विनोद विजल्वाण, ओम प्रकाश रुडोला, राजेश्वरी असवाल, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी सहित भारी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे। (एजेंसी)