रुद्रप्रयाग : नगर निकाय मतगणना को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में मतगणना के लिए तैनात किए गए कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि उन्हें मतगणना कार्य के लिए जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे अच्छी तरह समझ लें, ताकि मतगणना संपंन कराने में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य 25 जनवरी को प्रात: 08 बजे से शुरू किया जाएगा। सभी कार्मिक अपनी उपस्थिति 07 बजे संबंधित मतगणना स्थलों पर देनी होगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग तथा नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की मतगणना विकास खंड के नए एवं पुराने सभागार में, नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी की मतगणना विकास खंड के नए व पुराने सभागार में संपंन की जाएगी। इस दौरान बैलेट बॉक्स खोलने का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी, रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मतगणना सुपरवाइजर एवं गणना सहायक मौजूद थे। (एजेंसी)