रैली निकालकर किया सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता को लेकर जागरूक

Spread the love

रुद्रप्रयाग : सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा यूसेन लॉजिस्टिक के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज परकंडी और स्थानीय स्वयं सहायता समूह के सहयोग से सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली और स्वच्छता अभियान चलाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज से दो 100 प्रतिभागियों द्वारा गांव के विभिन्न मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां सूखे कचरे को एकत्र कर सेवा इंटरनेशनल के कूड़ा वाहन से कूड़ा संग्रहण केंद्र में पहुंचाकर रिसाइक्लिंग के लिए भेजा गया। सेवा इंटरनेशनल के स्टेट हेड तारक राम ने बताया के सेवा इंटरनेशनल हिमालयी जल संरक्षण, प्रबंधन और जन स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन सहभागिता के कार्य निरंतर कर रही है। प्रवाह कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक मनोज बेंजवाल ने कहा कि हिमालय पूरे देश जल से पोषित करता है, इसलिए हिमालय के पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की सबसे अधिक जिम्मेदारी है। सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा स्वच्छ-जल, स्वच्छ-शौचालय, स्वच्छ हो, हर-गांव-विद्यालय की थीम पर एक अभियान के माध्यम से समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सेवा इंटरनेशनल के जिला प्रबंधक राजन डबराल, चमोली के जिला प्रबंधक प्रदीप नेगी, प्रधानाचार्य अनिल रावत, जीतेंद्र पुरोहित, क्लस्टर समन्वयक पूनम नेगी, आशा गुसाई, मीना गोस्वामी, अगस्त्यमुनि की ब्लॉक लीड संतोषी बुटोला, सामाजिक कार्यकर्ता विजय रावत आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *