भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे पूर्व सैनिक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक महेंद्र पाल के समर्थन में ब्रिगेडियर (अप्रा) सर्वेश दत्त डंगवाल ‘पहाड़ी’ ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि पूर्व सैनिक देश की सेवा के बाद अब भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में उन्हें अवश्य ही जनता का समर्थन प्राप्त होगा।
मालवीय उद्यान में आयोजित जनसभा में सर्वेश दत्त डंगवाल ‘पहाड़ी’ ने कहा कि सेना में सैनिक को ईमानदारी अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। कहा कि राज्य बनने के बाद भी उत्तराखंड पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेइमानी चरम पर पहुंच गया है। राजनीतिक दलों के लोग चुनावों में धनबल का इस्तेमाल कर चुनाव जीत रहे हैं। कहा कि पूर्व सैनिकों ने निर्णय लिया है कि व्यवस्था के अंदर घुस कर भ्रष्टाचार को खत्म करना है। चुनाव जीत जाने के बाद कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। कहा कि राजनैतिक दलों ने उत्तराखंड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है व भविष्य में पूर्व सैनिक राजनीतिक रूप से तीसरा विकल्प बनेगा। कहा कि राज्य बनने के 24 सालों के बाद भी प्रदेश में अपेक्षित विकास न होना राजनीतिक दलों पर प्रश्न खड़ा करता है। सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी महेंद्र पाल रावत ने कहा कि यदि वह महापौर बनते हैं तो शहर के बेहतर विकास के लिए कार्य किया जाएगा। जनता को हर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *