जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में हाल में समाप्त हुए गढ़वाल कप फुटबाल के सफल आयोजन पर फुटबाल कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट अरूण कुमार भट्ट ने सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। शनिवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि स्व. शशिधर भट्ट फुटबाल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में हंस फाउंडेशन, कोटद्वार के व्यापारी चांद मौला बख्श और व्यापारी संतोष रावत सहित अन्य प्रतिष्ठानों और लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कहा कि इतनी विशाल प्रतियोगिता का आयोजन सहयोगियों के बिना संभव नहीं है। कहा कि यह टूर्नामेंट वर्ष 1956 से अनवरत आयोजित हो रहा है और क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखार रहा है। इसलिए सभी का आभार व्यक्त करना वे अपना कर्तव्य समझते हैं।