शहर से गांव तक ठंड का सितम

Spread the love

ऋषिकेश। ऋषिकेश में शनिवार को एक बार फिर से मौमस ने करवट बदली। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार, ऋषिकेश का तापमान अधिकतम 17 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जो कि सामान्य दिनों से काफी कम रहा। शीतलहर और कोहरे के चलते लोग घरों में दुबके रहे। रविवार की सुबह ऋषिकेश में लोगों की आंख खुली, तो उन्हें घर के खिड़की और दरवाजे से बाहर कोहरे की चादर तनी रही। आसपास का पहाड़ कोहरे की आगोश में नजर आए, तो शीतलहर ने कोहरे में मुसीबत को दोगुना कर दिया। क्षेत्र में कोहरे से हरिद्वार-ऋषिकेश-दून नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। बाइस मार्गों पर भी कम विजिबिलिटी के चलते वाहन सवारों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी। रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर देखा गया। स्टेशन में कुछ ट्रेनें देरी से पहुंची, तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी विमान का शेड्यूल दिनभर गड़बड़ाया रहा। उधर, शहर के बाजार में अन्य दिनों के मुकाबले चहल-पहल कम रही। सुबह देर और रात को बाजार जल्दी बंद हो गया है। अत्याधिक ठंड की वजह से अममून गुलजार रहने वाले शहर के गली-मोहल्ले भी सुनसान से ही दिखे। आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम से यही हालात बने नजर आए। राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *