जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशे में धुत एक कार चालक ने स्टेशन रोड में सड़क पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि वाहनों के आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना रविवार रात की है। एक व्यक्ति नजीबाबाद चौराहे की ओर से तेज रफ्तार कार से स्टेशन रोड की ओर आ रहा था। इसी दौरान स्टेशन रोड में सड़क किनारे खड़ी पांच-छह मोटर साइकिल व स्कूटियों को उसने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब कार रूकी तो आसपास के लोगों ने चालक को बाहर निकाला और उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम कर्ती निवासी शुभम के रूप में हुई है।