दुगड्डा व सतपुली क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मतदान से पूर्व पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए जनता को सुरक्षा का भरोसा दिया। कहा कि चुनावी माहौल बिगड़ने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस ने जनता से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस ने दुगड्डा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने मुख्य मार्गों पर घूमते हुए जनता को बेहतर सुरक्षा का अहसास करवाया। कहा कि 23 जनवरी को नगर पालिका का चुनाव होना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। चुनावी माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। कहा कि पुलिस के साथ ही जनता को भी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। वहीं, सतपुली में थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान जनता से निश्चिंत होकर मतदान करने की अपील की गई। कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।