रुद्रपुर। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों की बाइक कोहरे में पशु से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के मुताबिक रविवार को पिपलिया नानकमत्ता निवासी 30 बर्षीय सतीश राणा पुत्र ईश्वर सिंह दोस्त सोनदेव सिंह राणा निवासी मगरसड़ा के साथ बाइक पर दोस्त की शादी में बिगराबाग आया था। रात में दोनों बाइक से घर आ रहे थे। सोनदेव बाइक चला रहा था और सतीश पीछे बैठा था। बिगराबाग बाइपास हाईवे पर कोहरे में बाइक पशु से टकरा गई और दोनों गिरकर बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाने का प्रयास किया। सोनदेव को जब होश आया तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। स्थानीय लोगों की मदद से सतीश को बाइक से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सतीश को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा है कि सतीश की शादी तय हो गई थी और जल्द होने वाली थी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।