पश्चिमी यूपी से आकर दून में वाहन चोरी करने वाला गिरोह पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

देहरादून। पश्चिमी यूपी से आकर दून में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया एक चौपहिया और आठ दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। आरोपी जिला बिजनौर के स्योहारा से ट्रेन से आकर दून में चोरी की वारदात को अंजाम देते। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर वाहन चोर गिरोह पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 28 दिसंबर को चंदरनगर से राहुल कुमार का मिनी लोडर चोरी हुआ। उनकी तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। बीते 17 जनवरी को हरदयाल निवासी त्यागी रोड ने स्कूटर चोरी होने को लेकर शहर कोतवाली में केस दर्ज किया। जरीश अहमद की हाल में रेलवे स्टेशन के पास से बाइक चोरी हुई। वाहन चोरियों के बढ़ते मामलों कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी को खुलासे के लिए लगाया गया। संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 28 वर्षीय आसिफ पुत्र शाहिद अहमद निवासी चक महमूद सानी, थाना स्योहारा, 22 वर्षीय वसीम पुत्र याकूब निवासी पित्थापुर मंसूर सराय, थाना स्योहारा और 35 वर्षीय अबरार पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी पित्थापुर मंसूर सराय, थाना स्योहारा जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी किए मिनी लोडर में दो दुपहिया लादकर ले जा रहे थे। तीन वाहन मिलने के बाद आरोपी गैंग की निशानदेही पर कुल नौ वाहन बरामद किए गए। जिनमें चार वाहन शहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी किए गए। अन्य वाहनों के बारे में जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *