विकासनगर। सेलाकुई पुलिस ने एक ऑटो चालक को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 527 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि रविवार रात को पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की गई। धूलकोट तिराहे पर एक ऑटो चालक सिघनीवाला की तरफ से सेलाकुई की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने ऑटो धूलकोट जंगल की तरफ मोड़ दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान युसूफ पुत्र यूनुस निवासी नैथू लापुर बदायूं हाल निवासी आजाद कॉलोनी पटेलनगर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 527 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह चरस स्कूल- कॉलेज के छात्रों को बेचता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।