नई दिल्ली । बिग बैश लीग 2024-25 में ग्लेन मैक्सवेल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर रहे हैं। अब उन्होंने बीबीएल के 40वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 40 रन से हरा दिया। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने 32 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। अपनी पारी में मैक्सवेल ने 5 चौके और 6 छक्के लगाने में सफल रहे। मैक्सवेल की पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए। जिसके बाद होबार्ट हरिकेन्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 179 रन ही बना सकी। इस मैच में मैक्सवेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।टी20 क्रिकेट में मैक्सवेल ने रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीबीएल के 40वें मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी में मैक्सवेल ने धमाकेदार अंदाज में चौके और छक्के की बरसात की। मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाए। ऐसा करते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। मैक्सवेल अब टी20 में सबसे ज्यादा छक्का लागने के मामले में सातवें नंबर पर आ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अबतक 458 मैच में 528 छक्के लगा लिए हैं। वहीं, रोहित के नाम 448 मैच में 435 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अबतक 525 छक्के लगाए हैं।
इस सीजन मैक्सवेल ने बीबीएल में धमाका किया है जिससे यकीनन पंजाब किंग्स खेमा खुश होगा। इस आईपीएल ऑक्शन में मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में इस बार आईपीएल में मैक्सवेल पंजाब किंग्स को कितना फायदा दे पाएंगे यह देखने वाली बात होगी।