लखनऊ । लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) फ्रेंचाइजी ने स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है।
“मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट था और मैं किसी भी कीमत पर ऋषभ पंत को एलएसजी टीम में चाहता था। कोई भी जो कहना चाहे, वो कहें मुझे पता था कि कोई भी ऋषभ पंत के लिए उतनी बोली नहीं लगाएगा जितनी मैं लगाऊंगा”। इसके आगे संजीव गोयनका ने कहा कि “ऋषभ पंत भविष्य में आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनने जा रहे हैं।”
इससे पहले पिछले साल जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी में एलएसजी ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था, जिससे वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत आईपीएल के 2021 से 2024 संस्करणों तक डीसी के कप्तान थे, 2023 सीज़न को छोड़कर, जिसे वह दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में लगी चोट से उबरने के कारण चूक गए थे, लेकिन रिटेंशन की समय सीमा से पहले, उन्हें डीसी ने रिलीज़ कर दिया, जिससे उनके साथ उनका नौ साल का जुड़ाव खत्म हो गया और मेगा नीलामी में एलएसजी ने उन्हें चुन लिया था।