ऋषिकेश, मतदान के बाद शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव में आम लोगों के बीच जीत-हार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा। दिनभर हर चौक-चौराहे पर जीत हार को लेकर बहस चली। कुछ समर्थक योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रतिद्धंदियों की हार की चर्चा करते थक नहीं रहे थे। चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी को विजयी आंकते दिखे। शुक्रवार को निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम ऋषिकेश,नगर पालिका मुनिकीरेती में दिनभर चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। प्रत्याशियों के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर तर्क देते दिखे। उनका तर्क था कि फलां प्रत्याशी का वोट अंतिम समय में खिसक कर उनके चहेते प्रत्याशी के पक्ष में डाला गया। वह हरवर्ग,जाति से लेकर अमूक घर से पड़े वोटों की गणना तक कर डाल रहे थे। कुछ कहते दिखे की अमूक प्रत्याशी के वोट कुनबे को उन्होंने रातभर में ढहा दिया, जिस कारण उस इलाके के अधिक वोट उनके पक्ष में पड़े। लेकिन इसके विपरीत मतदान के बाद मतदाता चुप्पी बरकरार रखे हैं। खास बात यह रही कि शहर में लोग ऐसे नेताओं की पोल खोलते भी दिखे, जो चुनाव में तो प्रत्याशी के साथ घूम रहे थे। लेकिन अंदरखाने वह दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। शुक्रवार को शहर के त्रिवेणीघाट, दून तिराहे, गोल मार्केट,तहसील परिसर के अलावा विभिन्न स्थानों पर चाय की चुस्की के साथ जीत हार को लेकर गपशप होती रही। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने दावा किया कि भाजपा से मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान की जीत निश्चित है। हर वार्ड से भाजपा के पक्ष में अच्छा मतदान हुआ है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत का कहना है कि कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव को क्षेत्र से हरवर्ग ने वोट दिया है। उनकी जनता में अच्छी पकड़ होने के कारण कांग्रेस की विजय निश्चित है। निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर के समर्थक सुधीर राय का कहना है कि पहली बार शहर में बदलाव की लहर देखी गई है। इसलिये निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेशचंद्र की ही जीत होगी। यूकेडी प्रत्याशी महेन्द्र सिंह के समर्थक महेश चिटकारियां का कहना है कि क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर जनता के यूकेडी के पक्ष में मतदान किया है। इसलिये उन्हें की चुनाव में सफलता मिलेगी।