गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने शहर में प्रभात फेरी निकाली। साथ ही स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम मालवीय उद्यान में हुआ, जहां नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी गई। मार्च पास्ट के सीनियर वर्ग में हैप्पी होम इंटर कालेज ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार ने द्वितीय व आर्य कन्या इंटर कालेज ने तृतीय स्थान पाया। जूनियर वर्ग में ग्रीन वुड हाईस्कूल ने प्रथम, हिमालयन जूनियर हाईस्कूल ने द्वितीय व ब्लूमिंग वैल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। प्राथमिक वर्ग में राप्रावि 11 ने प्रथम, राप्रावि दो ने द्वितीय व राप्रावि तीन ने तृतीय स्थान पाया। पौखाल क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कालेज पोखरी-अमजीर में आयोजित समारोह में समर्थ उत्तरा के संयोजक देवी प्रसाद बडोनी ने ध्वजारोहण किया। उनकी ओर से बच्चों को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए। कोटद्वार में गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग, पूर्व सैनिक अद्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था, जीएमओयू, बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप गौरव सेनानी समिति के साथ ही एमकेवीएन, एवीएन, सरस्वती विद्या मंदिर सहित तमाम विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय हाईस्कूल पाटीसैण, राप्रावि द्वारीखाल, बाल भारतीय स्कूल पाटीसैण, राप्रावि कोटड़ी, राइंका किनसुर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घंडियाल में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिवपुर में किमडम आफ हेवन चाईल्ड कियर संस्था की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था की सचिव निधि मैसी ने बच्चों को संविधान के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नवीन मैसी, मुक्ता, गीता वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *