धूमधाम से मनाया सरस्वती शिशु निकेतन का वार्षिकोत्सव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गणतंत्र दिवस के मौके पर सरस्वती शिशु निकेतन बैजरो का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में जहां बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं इस मौके पर क्षेत्र के कई गांवों से पहुंची महिलाओं ने लोक गीतों पर आधारित प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। लोकगीत पर आधारित प्रतियोगिता में ग्राम कुंड की टीम प्रथम, ग्राम मटेला की टीम द्वितीय और बैजरो के साथ ग्राम तोल्यू की टीम सामूहिक रूप से तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर विद्यालय से पूर्व में पास आउट हुए उत्कृष्ट बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रशासक शांति देवी ने क्षेत्र में विद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र में विद्यालय की प्रधानाचार्य शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने क्षेत्र से हो रही पलायन पर भी चिंता व्यक्त की। वहीं ब्लॉक प्रशासक राजेश कंडारी ने कहा कि इस विद्यालय से पढ़े छात्र जहां लगातार देश दुनिया में क्षेत्र के नाम रोशन कर रहे हैं वो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य शांति मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय पूर्ण सेवा भाव के साथ क्षेत्र में काम कर रहा है। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य शांति मिश्रा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि विद्यालय लगातार आगे भी क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर और तेजी से कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष और विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह नेगी, विनोद बिष्ट, आदित्य मिश्रा, देवेंद्र बिष्ट, सुशील चंद्र और तमाम क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *