एसडीएम के साथ ग्रामीणों की वार्ता विफल, धरना जारी
नई टिहरी। टिहरी झील प्रभावित रौलाकोट के ग्रामीणों का विस्थापन की मांग को लेकर डोबरा पुल के समीप धरना 18 वें दिन और क्रमिक अनशन दसवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को ग्रामीणों को मनाने के लिए एसडीएम एफआर चौहान मौके पर पहुंचे, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले दस सालों से उन्हें अभी तक सिर्फ कोरे आश्वासन ही दिए गए हैं जबकि झील प्रभावित ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार दोपहर बाद ग्रामीणों से वार्ता के लिए एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लंबी वार्ता के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग का समाधान नहीं किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रधान आशीष डंगवाल ने बताया कि जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के साथ वार्ता में उन्होंने दो महीने में उनके विस्थापन का आश्वासन दिया था, लेकिन ग्रामीण इस पर राजी नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीणों का धरना अभी जारी है। धरना देने वालों में ऊषा देवी, गोदांबरी देवी, रेखा देवी, विजेंद्र सिंह, संदीप आदि मौजूद थे।