विकासनगर क्षेत्र में आज आठ घंटे गुल रहेगी बिजली

Spread the love

विकासनगर। विद्युत लाइन में मरम्मत के चलते विकासनगर में आज शनिवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गायब रहेगी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम ने सभी उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि उपसंस्थान विकासनगर के वार्ड में आइसोलेटर बदले जाने हैं। जिसके कारण टाउन फीडर, एनफील्ड फीडर, नगर पालिका फीडर, भीमावाला फीडर, बरोटीवाला फीडर, कटापत्थर फीडर और डाकपत्थर फीडर में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। इस दौरान मुख्य बाजार विकासनगर, पहाड़ी गली, मंडी चौक, एनफील्ड लाइन, बुलाकीवाला, मंडी, पश्चिमीवाला, बाबूगढ़, अजीतनगर, शिवलोक कॉलोनी, भीमावाला, बरोटीवाला, भीमावाला, महाटंडेल, लक्ष्मीपुर, मलूकावाला, गोकुलवाला, लालढांग, अंबाडी, डाक्टरगंज, बाडवाला, राजावाला, कटापत्थर, तौलीभूड़, मर्दूसू, मटोगी,रसूलपुर,जीवनगढ़, मेहूंवाला, तेलपुर, डाकपत्थर जीवनगढ़ क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। बिजली गुल होने से इन क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम ने सभी उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *