जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं समग्र शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रारम्भिक एवं माध्यमिक स्तर के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में जयहरीखाल ब्लॉक का राजकीय इंटर कॉलेज सौली प्रथम स्थान पर रहा। जबकि द्वितीय स्थान पर रिखणीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत राउमावि बमणगांव और तृतीय स्थान पर विकासखंड दुगड्ड़ा के राउप्रावि कोटद्वार की टीम रही।
राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर विकासखंड द्वारीखाल के राइंका पाली लंगूर, द्वितीय स्थान पर विकासखंड दुगड्डा के अउराइंका बल्ली एवं तृतीय स्थान पर विकासखंड नैनीडांडा के राइंका कोचियार की टीम रही। जिला विज्ञान समन्वयक राइंका सौली के दौलत सिंह गुसाईं के मार्गदर्शन में विज्ञान ड्रामा में प्रतिभागी सृष्टि, सारिका, अक्षरा, गौरी, सृष्टि गुसाईं, स्वयं रावत और शुभम रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रावत, बीरेन्द्र कुमार डोबरियाल, विक्रम सिंह रावत, प्रवेश कुमार यादव, शिवानी, रेनूबाला रावत और समस्त विद्यालय परिवार ने सदस्य उपस्थित रहे।