ग्रीस में बड़ी आपदा की आहट! 3 दिनों में महसूस किए गए भूकंप के 200 से ज्यादा झटके

Spread the love

एथेंस,  ग्रीस के खूबसूरत द्वीप सेंटोरिनी में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के झटकों की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत है। पर्यटकों के पसंदीदा ग्रीस के इस इलाके में शुक्रवार से रविवार तक 200 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सबसे तेज भूकंप की तीव्रता 4.6 तक मापी गई है। हालात को देखते हुए अधिकारियों ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से इनडोर समारोहों से बचने और राजधानी के पुराने पोर्ट सहित कई बंदरगाहों से दूर रहने की अपील की है। सेंटोरिनी कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है और यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सेंटोरिनी आईलैंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।लगातार भूकंपीय गतिविधियों के बाद भी इस आईलैंड पर पर्टकों की संख्या पर असर नहीं पड़ता है। आईलैंड पर 20 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। वहीं, हर साल यहां 34 लाख से ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। इसे छुट्टियों के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन माना जाता है। सेंटोरिनी हेलेनिक ज्वालामुखी आर्क का हिस्सा है, जो यूरोप के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्रों में से एक है।
अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में 200 से ज्यादा महसूस किए गए भूकंप के झटके टेक्टोनिक गतिविधियों की वजह से आए हैं। इससे पहले सेंटोरिनी आईलैंड पर सबसे तेज भूकंप के झटके साल 1956 में महसूस किए गए थे। इन झटकों में 53 लोगों की मौत दर्ज की गई थी और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे। तब आईलैंड के एक तिहाई मकान गिर गए थे और लोगों को भारी नुकसान हुआ था। यहां पिछले 400,000 वर्षों में 100 से अधिक ज्वालामुखी विस्फोट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *