जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मांडई में आयोजित करियर गाइडेंस एवं किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम में 65 छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर भविष्य बनाने के संबंध में विशेषज्ञों से मार्ग दर्शन लिया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोरावस्था कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक करण सिंह रावत ने किशोर अवस्था में बालक व बालिकाओं में शारीरिक व व्यावहारिक बदलाव के बारे में बताया। थल नदी में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में मानव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु डबराल ने 12वीं कक्षा के बाद बनाए जाने वाले लक्ष्यों को लेकर जानकारी देते हुए सेना, शासकीय एवं अन्य क्षेत्रों में सेवाओं के लिए विभिन्न संस्थानों में संचालित कोर्स के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता गौरव उनियाल ने कहा कि वर्तमान में शासकीय नौकरियों की कमी से चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं ऐसे में स्वरोजगार के तहत लघु उद्योग, डेयरी, कुक्कुट पालन, अचार उद्योग आदि क्षेत्रों को अपनाकर हम न केवल आजीविका के क्षेत्र में स्थायित्व पा सकते हैं, बल्कि इन क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट ने कहा कि मालन नदी घाटी में दुर्गम क्षेत्र में स्थित इस इंटर कॉलेज में आज भी मोबाइल सिग्नल व पक्की सड़क नहीं है। नेटवर्क के अभाव में छात्र-छात्राएं इंटरनेट के माध्यम से कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर पा रहे। इस कारण कॅरियर गाइडेंस के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभकारी साबित नहीं हो पा रहे हैं। कार्यक्रम के संचालक गणित प्रवक्ता चंद्रमोहन नेगी रहे।