नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। फिर भी वह इस मैच को हल्के में नहीं लेगा क्योंकि इस मैच से वह चैंपियंस ट्रॉफी-2025 की तैयारियों को पुख्ता करेगा। इंग्लैंड के लिए ये मैच लाज बचाने वाला है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में गिना जाता है। इस मैदान पर पहले भी ये दोनों टीमें आमने-सामने हो चुकी है। मैदान की पिच पर सभी की नजरें होगी। सभी का ध्यान इस बात पर होगा कि यहां चौके-छक्कों की बारिश होगी या विकेटों की पतझड़ लगेगी?