जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम ऐता में शिव शक्ति ज्ञान यज्ञ समिति की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन मनीषियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष राकेश लखेड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समिति की तरफ से धर्म के उत्थान व प्रचार-प्रसार के लिए नियमित रूप से यज्ञ, अनुष्ठान कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसके अलावा कार्यक्रमों में लोगों को मानव धर्म का पालन करने व नशे को लेकर भी जागरूक किया जाता है। कहा कि समिति की तरफ से पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार ज्योत्सना बौंठियाल, सामाजिक क्षेत्र में शिवदयाल बौंठियाल, सोहन बौंठियाल व चिकित्सा के क्षेत्र में डा. गणेश बौंठियाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।