जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में कक्षा 12वीं के सत्र 2024-25 विदाई समारोह में अभिनव जोशी व सुप्रिया को मिस्टर एवं मिस एपीएस चुना गया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के अभय एवं अंबिका को मिस्टर व मिस फेयरवेल चुना गया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह को हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के फन गेम्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व साथ ही टाइटल भी दिए गए। कक्षा 12वीं के तुषार शाह ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि एपीएस के विद्यार्थी वर्तमान परिपेक्ष में स्कूल से बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने मिस्टर एवं मिस एपीएस से स्कूल के छात्रों का सर्वांगीण विकास करने में अपना योगदान देने की अपील की। इस मौके पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहें।