जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत रणेथ गांव की पुरानी पेयजल योजना बरसात के बाद से ही क्षतिग्रस्त है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन और पेयजल टैंक की मरम्मत कराने की मांग की है।
गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए अविभाजित यूपी के समय में 1990 में छतिड़ गांव के गदेरे से पेयजल योजना बनाने के साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए टैंक भी बनवाया गया था। रणेथ गांव निवासी देवी प्रसाद ने बताया कि इस पानी का उपयोग ग्रामीण पीने के साथ ही सब्जी उत्पादन के लिए भी करते थे। कहा कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से ही विभाग इस पेयजल योजना की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि पेयजल योजना बरसात से बंद पड़ी हुई है। उन्होंने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन और पेयजल टंकी की मरम्मत कराने की मांग की है।