जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बार एसोसिएशन ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वार्र्षिक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मार्च निर्धारित की गई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत ने सदस्यों से निर्धारित तिथि तक वार्षिक शुल्क जमा करने की अपील की है।
मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पंत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकारिणी द्वारा आगामी वार्षिक चुनाव हेतु वार्र्षिक शुल्क जमा करने हेतु 11 फरवरी से 8 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की गई। शुल्क जमा होने के बाद सदस्यों की सूची बार काउंसिल उत्तराखण्ड को भेजी जाएगी। सत्यापन के बाद चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। बैठक में सचिव रश्मि चंदोला जोशी, उपाध्यक्ष सुनील डोबरियाल, सह सचिव कृष्ण कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रजनीश रावत मौजूद थे।