नई टिहरी : चंबा के बुरांसबाड़ी में परिवहन विभाग टिहरी की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया। मंगलवार को परिवहन विभाग के तत्वावधान में सोशल मीडिया टेक्निकल फाउंडेशन के सहयोग से चंबा के वीएमएम कॉलेज बुरांसबाड़ी में जागरूकता गोष्ठी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में वीएमएम कॉलेज, राइंका रानीचौरी, राबाइंका चंबा तथा श्रीदेव सुमन राइंका चंबा के 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सड़क सुरक्षा थीम पर आयोजित निंबध प्रतियोगिता में शीतल जोशी, शौर्य प्रताप, अंशिका बिजल्वाण व तनीषा भंडारी, पोस्टर प्रतियोगिता में संजना, काजल, साक्षी, अनुज सिंह और राधिका वर्मा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिवहन विभाग के कर अधिकारी नवीन चंद्र तिवारी, सुरेंद्र खंडूरी, वीरेंद्र भंडारी, मयंक भट्ट, रीना बहुगुणा, सुरेंद्र कुमार, पंकज सजवाण, प्रीति गुसांई आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)