नई टिहरी : व्यापार मंडल नई टिहरी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन करवाया है। चुनाव अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि 16 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। उसी दिन मतगणना और चुनाव परिणामों घोषणा की जाएगी। नई टिहरी व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन 16 फरवरी को होगा। चुनाव अधिकारी चौहान ने बताया कि प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक को चुनाव पर्यवेक्षक, विजय रावत और प्रशांत बिजल्वाण को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बताया कि नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए भगवान सिंह रावत और हुकम सिंह रावत मैदान में हैं। जबकि महामंत्री पद पर मनोज चमोली और कोषाध्यक्ष के लिए विक्रम सिंह ने नामांकन पत्र भरा है। 16 फरवरी सुमन पार्क नई टिहरी में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)