– चिकित्सक की मौत का खुलासा न होने से खफा हैं चिकित्सक
हरिद्वार। जिला अस्पताल में तैनात संविदा के डॉ. गोपाल गुप्ता की कंबल से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव झाड़ियों में मिला था लेकिन अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। इसके चलते मंगलवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के बैनर तले चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में बैठक की। चिकित्सक की मौत का खुलासा नहीं होने से खफा होकर बुधवार से काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बहादराबाद थाना पुलिस को डिफेंस कॉलोनी के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एसएसपी परमेंद्र डोबाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक की पहचान 37 वर्षीय डॉ. गोपाल गुप्ता निवासी मुख्य बाजार, लक्सर के रूप में हुई थी। डॉ. गोपाल जिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत थे। एसएसपी ने शुरुआती जांच में डॉक्टर की हत्या कंबल से गला घोटकर की जाने की बात कही थी। लेकिन पुलिस अभी तक डॉक्टर की हत्या का कारणों का पता नहीं लगा सकी। हत्यारे भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।