हरिद्वार। धर्मनगरी में मंगलवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक पहुंचने में लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। पूरा दिन रेलवे स्टेशन से देवपुरा चौक तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण सड़क पर व्यवस्थाएं चरमरा गई। इस दौरान रोडवेज की बसों को बस स्टैंड तक पहुंचने में घंटों का समय लगा। मंगलवार को रेलवे स्टेशन से देवपुरा चौक तक जाम लगने के कारण वाहनों को लंबी कतार लग गई। दिन में जाम की वजह से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें उठानी पड़ी। घंटों तक लोग जाम में फंसने को मजबूर रहे। देवपुरा चौक से बस स्टैंड तक करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे तक का समय लग गया।