अल्मोड़ा। अपर सचिव उत्तराखंड शासन प्रकाश चंद्र आर्य ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। नोडल अधिकारी के रूप में उन्होंने विकासखंड हवालबाग और भैंसियाछाना में संचालित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वजल, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, और मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। अपर सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए इसे केवल ड्यूटी नहीं बल्कि जिम्मेदारी के रूप में निभाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही, मनरेगा के तहत वर्षा जल संग्रह और जल संरक्षण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और लोगों की समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान करना है। अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर विभागीय समन्वय के साथ समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत और जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।