विकासनगर। सेलाकुई क्षेत्र के बायांखाल में कुछ लोगों ने दूसरे के प्लॉटों पर कब्जा करने की नीयत से प्लॉटों की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। तहरीर के बाद पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ सेलाकुई थाना शैंकी कुमार ने बताया कि सुनीता जुयाल पत्नी बिमल जुयाल निवासी वसंत विहार ने तहरीर दी है। बताया कि उनके और उनके जानकार 25 लोगों ने बायांखाल सेंट्रल होपटाउन सेलाकुई में प्लॉट ले रखे हैं। इसमें सभी ने बाउंड्रीवाल कर रखी थी। लेकिन कौशर जहां निवासी सेलाकुई और उनके अन्य साथियों अभिषेक, राजू और सुनील ने प्लॉटों पर कब्जा करने की नीयत से बाउंड्रीवाल तोड़ दी। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। एसओ ने कहा कि तहरीर के बाद महिला सहित चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।