ऋषिकेश। इंस्टाग्राम आईडी पर युवक को अपनी कंपनी के एचओडी की फोटो लेकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना महंगा पड़ गया। आरोपी ने एचओडी के नाम पर ऑनलाइन मैसेज भेज कर युवक से 20 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कराने की बात कही। इसके बाद युवक के खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम साफ हो गई। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश स्थित आवास-विकास निवासी गौरव सिंह रावत ने यह शिकायत दी। बताया कि मामला बीते साल 14 सितंबर का है, जिसमें इंस्टाग्राम आईडी पर एचओडी की फोटो लगी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। मैसेज में संबंधित ने किसी दोस्त के उसे 20 हजार रुपये देने की बात कही थी। इसी बीच यूपीआई से पहले दो रिक्वेस्ट भेजी। यह पैसा खाते से कटने के बाद चार रुपये लौटाए। इसके बाद तो विभिन्न रिक्वेस्ट के माध्यम से कुल 1,23,990 रुपये बैंक खाते से निकाल लिए गए। पीड़ित ने बताया कि एचओडी से इसका जिक्र किया तो उन्होंने इंस्टा आईडी खुद की न बताते हुए साइबर फ्रॉड होने की बात कही, जिसके बाद धोखाधड़ी का अहसास हुआ। अज्ञात से रकम वापस मांगने पर उसने एक व्हाट्सऐप नंबर दिया, जिस पर बातचीत में शुरू में रकम लौटाने में आनाकानी की और फिर नंबर को ब्लॉक कर दिया। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पहचान के लिए पुलिस की साइबर सेल की मदद ली जा रही है।