साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य को फरीदाबाद से किया गिरफ्तार

Spread the love

स्टॉक मार्केट में पैंसे इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा कराने के नाम पर की थी 13 लाख की साइबर धोखाधड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की श्रीनगर पुलिस ने स्टॉक मार्केट में पैंसे इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा कराने के नाम पर 13 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियोग में अन्य व्यक्तियों द्वारा 2 लाख रुपये की धनराशि वादी जयप्रकाश बेनीवाल के खाते में वापस कराये जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य मुख्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।
एसएसपी लोकेश्वर्र ंसह ने कहा कि 03.09.2024 को वादी जयप्रकाश बेनीवाल निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें जयप्रकाश ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टॉक मार्केट से पैंसे इन्वेस्ट कर डबल मुनाफा दिलाने के नाम पर उनके खाते से 13 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी गयी है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर आईपीसी की धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचक द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी तो उक्त धोखाधड़ी में एक गिरोह के द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर साइबर धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया। जिसमें साइबर धोखाधड़ी का पैसा अलग-अलग बैंक खातों में जमा होना पाया गया। इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी, लेकिन अपराधी अपना मोबाइल नम्बर व ठिकाने लगातार बदल रहे थे। पुन: अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त चन्द्रशेखर शर्मा पुत्र रवि शर्मा निवासी-वार्ड नं.-01 मो. उपाध्याय पाडा, थाना नदबई, जिला भरतपुर, राजस्थान को फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी दुष्यन्त, अमरजीत, हरीश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *