शैलेश और आकांक्षा को मिला सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सारी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा विभिन्न आयोजनों एवं स्पर्धाओं में उत्कृष्ट करने वाली प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार शैलेश गौड़ एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार आकांक्षा को प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार मैंदोला, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष अर्चना एवं वरिष्ठ शिक्षक जयवीर सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि के व्यय पर चर्चा की गई। समारोह में खेल पुरस्कार 2024-25 सिमरन रावत, सृष्टि रावत उज्जवल रावत को प्रदान किया गया। एकेडमिक पुरस्कार आयुष कुमार, शांतनु रावत और हिमांशु रावत को दिया गया। स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा पुरस्कार शैलेश, पायल व अक्षय को दिया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों में कुणाल और साहिल को अग्रणी रहने पर पुरस्कृत किया गया। अनुशासन एवं विद्यालय गतिविधि में आकांक्षा व प्रिया को प्रथम, शैलेश गौड़ को द्वितीय एवं आयुष नेगी को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *