जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। इस मौके पर शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए जरूरी टिप्स दिए। साथ ही जीवन में सदैव सदाचार एवं मानवीय मूल्यों का पालन करने की आवश्यकता जताई।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राखी नेगी मिस फेयरवेल एवं सुमित कुमार को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया। समारोह में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, शिक्षक मुकेश रावत, नागेंद्र चौहान, डा. पदमेश बुडाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, सरिता रौतेला, नेत्रपाल सिंह, दीपक नौटियाल, श्रीशचंद्र तिवारी, डबल सिंह रावत, जितेंद्र प्रसाद, मनमोहन सिंह रौतेला आदि मौजूद थे।