जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गढ़वाल के प्रथम सांसद गांधीवादी विचारक डॉ. भक्तदर्शन की जयंती पर उनकी सुपुत्री की उपस्थिति में विचार गोष्ठी और संस्मरण सभा आयोजित की गयी।
बुधवार को हाइब्रिड मोड में आयोजित इस गोष्ठी से पहले महाविद्यालय के प्राचार्य एवं श्रीमती निर्मला नेगी ने भक्तदर्शन के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गोष्ठी का संचालन करते हुए हिंदी विभाग प्रभारी उमेश ध्यानी ने कहा कि भौराड़, पट्टी साबली, गढ़वाल के मूल निवासी 1912 में आज ही दिन जन्मे भक्तदर्शन ने शांति निकेतन व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर महान स्वतंत्रता सेनानी, विद्वान लेखक, निर्भीक पत्रकार, कुशल राजनीतिज्ञ, कार्यदक्ष मंत्री तथा प्रख्यात गांधीवादी विचारक के रूप में भारत माता की अपूर्व सेवा जो कि हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में सतीश पोखरियाल, राजीव आनंद, समरा जैदी, विनोद सिंह, रूप सिंह, साजन, नवनीत, नेहा, निधि, आरुषि, आशीष, साहिल, वर्षा आदि मौजूद थे।