हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित नेशनल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वामी भूमानंद कुश्ती अकादमी, सफियाबाद के पहलवान सुशांत ने सिल्वर मेडल जीता। सुशांत इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। स्वामी अच्युतानंद महाराज ने सुशांत की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। सुशांत ने कहा कि अगली बार वह गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेंगे। सुशांत नौसेना में सेवा के साथ ही कुश्ती के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन से अकादमी, कोच और साथी पहलवानों में खुशी है।। अकादमी के कोचों और गुरुजनों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।