टीम इंडिया ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, अहमदाबाद में अंग्रेजों को 142 रनों से चटाई धूल

Spread the love

नई दिल्ली। शुभमन गिल की शतकीय पारी और फिर गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 356 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवरों में 214 रनों पर ही ढेर हो गई। गिल ने इस मैच में 102 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 78 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 52 रन बनाए।
ढह गई अंग्रेजों की बल्लेबाजी
इंग्लैंड को इस बार भी अच्छी शुरुआत मिली थी। 6.2 ओवरों में इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर 60 रन थे। यहीं अर्शदीप सिंह ने बेन डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने 22 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली। 80 के कुल स्कोर पर फिल सॉल्ट को भी अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया। सॉल्ट ने 23 रन बनाए। टॉम बेंटन और जो रूट के बीच साझेदारी हो रही थी, लेकिन कुलदीप ने बेंटन की 38 रनों की पारी का अंत कर दिया। अक्षर पटेल ने रूट को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। रूट ने 24 रन बनाए। यहां से तो इंग्लैंड के बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे। कप्तान जोस बटलर सिर्फ छह रन ही बना सके। लियम लिविंगस्टन नौ, अदिल रशीद 0 और मार्क वुड नौ रन बनाकर आउट हो गए।
गिल चमके
इससे पहले, भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। कटक में शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वुड ने विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों कैच कराया। इसके बाद कोहली और गिल ने 116 रनों की साझेदारी की।
कोहली ने अपनी फॉर्म हासिल करते हुए अर्धशतक जमाया। उनकी कोशिश थी कि वह इसे शतक में तब्दील करें। कोहली के इस सपने को आदिल रशीद ने तोड़ दिया। रशीद की गेंद पर कोहली विकेटकीपर द्वारा लपके गए। कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *