जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ का विधिवत गठन हो गया है। जिसमें सर्वसम्मति से हुए चुनाव में अंकित काला को पीटीए संघ का अध्यक्ष चुना गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी की अध्यक्षता में सत्र 2024-25 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। जिसमें डा. विनोद सिंह को पदेन सचिव, आशीष रावत को उपाध्यक्ष, ज्वाला प्रसाद को सह सचिव, मानसी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। गीता देवी, सर्वेंद्र काला व हार्दिक को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। डा. भगवत सिंह रावत व डा. एसके गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। इस मौके पर डा. सीमा कुमारी, डा. अरूणिमा मिश्रा, डा. नवरत्न सिंह, डा. सुरेखा घिल्डियाल, डा. कपिल देव थपलियाल, डा. श्रद्धा सिंह, डा. विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।