जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में कविता रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की समाज शास्त्र विभाग प्रभारी डा. दीप्ति के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कविता रावत, कंचन नेगी, स्नेहा बिष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार सलोनी को दिया गया। पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता में कविता रावत, सलोनी, कंचन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सैन्य विज्ञान विभाग प्रभारी राकेश इस्टवाल के दिशा निर्देश में भी विषय की निबंध, लेखन, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिव्यांशु खुगशाल, प्रिया ध्यानी, प्रियांशु बिष्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। प्रतियोगिता का सांत्वना पुरस्कार साहिल असवाल को दिया गया। पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिया ध्यानी प्रथम, साहिल असवाल द्वितीय, प्रियांशु बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विमल लखटकिया, डा. वीर सिंह, डा. हरिकृष्ण सेमवाल आदि मौजूद रहे।