अल्मोड़ा। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना का वार्षिकोत्सव समारोह सरगम 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। गुरुवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धीरेंद्र पाठक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रीति पंत के द्वारा वार्षिक आख्या का पाठन किया गया तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वर्षभर विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों एवं अन्य क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रही।