रुद्रपुर। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर एजुकेशन तिलक उपाध्याय को जयपुर में आयोजित समारोह में राहुल मलोडिया द्वारा स्वर्णिम भारत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। समारोह से लौटने पर गुरुवार को उपाध्याय ने बताया कि यह अवॉर्ड एक्सीलेंस ऑफ इनोवेटिव आइडिया एवं उत्कृष्टता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम भारत अवॉर्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो शिक्षा, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड वह छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण को समर्पित करते हैं।