जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के प्राथमिक शिक्षकों की एलटीएम व आईसीसी कार्यशाला संपन्न हो गई है। इस दौरान गणित विषय की प्रतियोगिता में अजय नौडियाल व हिंदी विषय की प्रतियोगिता में रेखा चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यशाला में प्रखंड के 11 संकुलों के गणित व हिन्दी के 20 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में बीआरसी समन्वयक उमा बुड़ाकोटी ने शिक्षकों को पर्याप्त निर्माण सामग्री मुहैया करवाई, जिसका शिक्षकों ने स्व-निर्माण कर प्रस्तुतिकरण किया। शिक्षकों ने बताया कि उनकी ओर से तैयार निर्माण सामग्री छात्र-छात्राओं के लिए कितनी उपयोगी है। निर्णायक मंडल में प्रवक्ता देवेंद्र सिंह, भारत भूषण शाह, मोहन सिंह पटवाल, नमिता बुड़ाकोटी शामिल रहे। गणित विषय में अजय नौडियाल (राप्रावि कौडिया) ने प्रथम, सुनील सिंह पंवार (राप्रावि खोलकंडी) ने द्वितीय व हर्षमणी नौडियाल (राप्रावि मोटाढ़ाक) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी विषय में प्रथम स्थान पर रेखा चौहान (राप्रावि भेल्डा), द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी नैथानी (राप्रावि निंबूचौड़) व तृतीय स्थान पर विनीता नेगी (राप्रावि मथाणा) रही। खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने विजेता शिक्षकों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एससीईआरटी देहरादून से उषा कटियार, सहायक नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत भी मौजूद रहे।